फरीदाबाद: कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या से जहाँ उनके परिजन दुखी हैं वहां हरियाणा के तमाम कांग्रेसी नेता भी कल से इस हत्या पर दुःख जता रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि फरीदाबाद में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े नृशंस हत्या ने साबित कर दिया है कि अब प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है, अपराधी बेख़ौफ़ हैं। सरकार हत्यारों को जल्द पकड़कर सजा दिलाये। ईश्वर गतात्मा को शांति, परिजनों को इस कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें।
फरीदाबाद में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े नृशंस हत्या ने साबित कर दिया है कि अब प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है, अपराधी बेख़ौफ़ हैं। सरकार हत्यारों को जल्द पकड़कर सजा दिलाये। ईश्वर गतात्मा को शांति, परिजनों को इस कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/OaYtIpRBNd— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) June 27, 2019
रोहतक के पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम मनोहर लाल को घेरते हुए एक ट्वीट किया है और लिखा है कि हरियाणा में जंगलराज की स्थिति क़ायम हैं । दुर्भाग्य है कि जो प्रदेश शांति अमन चैन और भाईचारे का प्रतीक था वो आज गुंडाराज का प्रतीक बन रहा हैं। जो प्रदेश विकास में नम्बर १ था वो अब अपराध में नम्बर १ बन गया हैं।
गुंडे और अपराधी बेख़ौफ़ दनदनाते घूम रहे है और मुख्यमंत्री जी मौन हैं।
हरियाणा में जंगलराज की स्थिति क़ायम हैं । दुर्भाग्य है कि जो प्रदेश शांति अमन चैन और भाईचारे का प्रतीक था वो आज गुंडाराज का प्रतीक बन रहा हैं। जो प्रदेश विकास में नम्बर १ था वो अब अपराध में नम्बर १ बन गया हैं।गुंडे और अपराधी बेख़ौफ़ दनदनाते घूम रहे है और मुख्यमंत्री जी मौन हैं। https://t.co/iDLi15A86f
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) June 27, 2019
Post A Comment:
0 comments: