फरीदाबाद: शहर में अचानक तेज आंधी चलने लगी है। आंधी चलने के कारण शहर में समय से पहले अँधेरा छा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अरब सागर से गुजरात की ओर बढ़े चक्रवाती तूफान 'वायु' का असर फरीदाबाद में भी दिखने लगा है।
गुजरात की बात करें तो वहां भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं व धूल भरी आंधी चलने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार गुजरात के हालात पर बराबर नजर रखे हुए हैं।
People be alert and safe during! #CycloneVayu#VayuCycloneGujaratKindly forward it! 🙏 pic.twitter.com/WUiD3JR9xt
— Darshan Bhatt (@darshanbhatt22) June 12, 2019
Post A Comment:
0 comments: