नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस का वही तेवर अब भी जारी है जो योगी सरकार के बनने के बाद शुरू हुआ था। अब भी हर रोज कई-कई मुठभेड़ में बदमाशों को गोली मारी जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक़ बुलंदशहर में स्वाट टीम व थाना अगौता पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड हुई जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में 25,000 रुपये का पुरूस्कार घोषित कुख्यात अपराधी दानिश उर्फ डैनी घायल हुआ है।
पुलिस के मुताबिक बदमाश दानिश अपने साथियो के साथ लूट की घटना को अंजाम देने आया था। पुलिस को देखते ही उसने पुलिस पर गोली चला दी जिसके बाद जबाबी कार्यवाही करते हुए दानिश के पैर पर गोली मारी गई। मौके से अवैध अस्लाह, कारतूस बरामद की गई है। दानिश को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अधीक्षक से जाने क्या था मामला, वीडियो
"स्वाट टीम एवं थाना अगौता पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरांत 25,000₹ के पुरुस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर @bulandshahrpol का आधिकारिक वक्तव्य" #uppolice @Uppolice @adgzonemeerut @igrangemeerut @News18UP pic.twitter.com/bFGXE2ktir pic.twitter.com/weD1OMMEkU— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) June 23, 2019
Post A Comment:
0 comments: