नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आज सुबह से उत्तर प्रदेश के दो वीडियो वाइरल हो रहे हैं। एक वीडियो में कुछ लोग एक युवक को बुरी तरह पीट रहे हैं जबकि दूसरे वीडियो में युवक हवालात के अंदर दिख रहा है। वीडियो के बारे में जानकारी हासिल करने पर पता चला कि वीडियो उत्तर प्रदेश के शामली का है और युवक एक नेशनल टीवी चैनल का पत्रकार है और पिटाई करने वाले जीआरपी पुलिस के जवान हैं। देखें पहला वीडियो
एक जानकारी के मुताबिक़ यूपी के शामली जनपद में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान एक पत्रकार भी मौके पर पहुंच गया और रिपोर्ट तैयार करने लगा। इसी दौरान जीआरपी पुलिसकर्मियों ने गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि जीआरपी पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में थे। पत्रकार का आरोप है कि पुलिस वालों ने पहले कैमरा छीन लिया और फिर मुंह में पेशाब कर दिया। इसके बाद उसे हवालात में बंद कर दिया।अपने UP का जंगलराज देखिए @myogiadityanath जी. शामली में न्यूज़ 24 के रिपोर्टर अमित शर्मा के साथ ये मारपीट सिर्फ़ इसलिए की जा रही है क्योंकि इसने रेलवे में भ्रष्टाचार पर स्टोरी की थी. अब लॉक अप में है@yadavakhilesh @Mayawati @priyankagandhi @RahulGandhi pic.twitter.com/dfG8cMANOn— Manak Gupta (@manakgupta) June 12, 2019
अब जानकारी मिल है है कि उत्तर प्रदेश के डीजीपी तक ये वीडियो बहुत गया है और शामली के GRP इंस्पेक्टर राकेश कुमार और सिपाही सस्पेंड कर दिए गए हैं। रिपोर्टर को बाइज़्ज़त छोड़ने का आदेश दिया गया है।GRP इन्स्पेक्टर थाने ले गए, पीटा और वहाँ कपड़े उतार कर मुँह में पेशाब किया. लॉक अप में बंद न्यूज़ 24 के शामली रिपोर्टर की आपबीती सुनिए @PiyushGoyal जी. UP में भ्रष्टाचार को इक्स्पोज़ करने वाले का ये हाल है @narendramodi जी @yadavakhilesh @RahulGandhi pic.twitter.com/nvCVSwxwyJ— Manak Gupta (@manakgupta) June 12, 2019
@YogiOffice@myogiadityanath@PMOIndia@upgrp@HomeDepttUP@Uppolice— sharvan saini (@sharvan36042921) June 11, 2019
शामली स्टेशन के पास देहली सहारनपुर रेलवे रुट पर टीवी चैनल के पत्रकार की पिटाई कर रिपोर्टर के मुह में किया पेशाब। रिपोर्टर को नंगा कर किया पेशाब । पत्रकारो का हंगामा। भारी पुलिस मौके पर pic.twitter.com/iTXss5JUK7
Post A Comment:
0 comments: