नई दिल्ली: दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वाइरल हो रहा है जिसमे कुछ युवक कुछ मजदूरों को बेरहमी से पीट रहे हैं। युवकों का आरोप है कि जिनकी पिटाई हो रही है वो मंदिर में मांस खा रहे थे। वीडियो वाइरल होने के बाद पुलिस ऐक्शन में आई और मामले की जांच की जा रही है। वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है जहाँ एक मकान का निर्माण हो रहा था और दोपहर को राज मिस्त्री के चार मजदूर खाने खाने के लिए मंदिर परिसर में एक पेड़ के नीचे बैठ जाते हैं। जब वो खाना खा रहे होते हैं तभी कुछ युवक वहाँ पहुँच जाते हैं। युवक मजदूरों को गंदी गालिया ले रहे हैं और उन्हें पीट रहे हैं।
मजदूरों में दो मजदूर अल्पसंख्यक समुदाय के बताये जा रहे हैं और युवकों का आरोप है कि वो दोनों मंदिर परिसर में भैंसे का मांस खा रहे थे। विरोध जताने पर खाना खा रहे लोगों से उनकी बहस हो गई। युवकों ने खाना खा रहे मजदूरों की की डंडे और बेल्ट व चप्पलों से पिटाई कर दी। बाद में माफी मांगने पर उन्हें छोड़ दिया था। इस दौरान किसी ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला 29 मई का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले जग्गू उर्फ आदेश, मनीष, संजू, सनी व तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। धार्मिक स्थल के पास बैठकर मांस खाने वालों पर कार्रवाई नहीं की गई है।
Post A Comment:
0 comments: