नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के टप्पल में ढाई साल की बच्ची के साथ हैवानियत के बाद अब वहां तरह-तरह की अफवाहें फैला कुछ लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर प्रशासन ने कल शाम से वहां इंटरनेट बंद कर दिया है। टप्पल में अर्धसैनिक बल के सैकड़ों जवान एवं भारी मात्रा में पुलिसबल को तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि कुछ लोग फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल कर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसे लोग अब पुलिस की राडार पर भी हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने खैर तहसील के इलाके में सोमवार देर रात तक इंटरनेट सेवाएं रोकने का आदेश दिया है। इसके अलावा पूरे टप्पल में धारा-144 लगाई गई है। टप्पल के क्षेत्राधिकारी (सीओ) पंकज श्रीवास्तव का तबादला कर दिया है। उनकी जगह संजीव दीक्षित को टप्पल का सीओ बनाया गया है। पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है। अफवाहें फैलाने और फेक वीडियो शेयर करने वालों पर सख्त कार्यवाही हो सकती है।
Post A Comment:
0 comments: