फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देश पर एवं राजेश कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध के आदेश पर एवं अनिल कुमार सहायक पुलिस आयुक्त के नेत्रत्व में कार्य करते हुए प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 56 इंस्पेक्टर सेठी मलिक और उनकी टीम ने वाहन चोर गिरोह के दो आरोपी महाबीर उर्फ़ गोल्लु पुत्र सुंदर निवासी गाँव सिहा थाना सदर पलवल जिला पलवल वा कपिल पुत्र जिले सिंह निवासी गाँव सिहा थाना सदर पलवल जिला पलवल को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच 56 ने बताया कि दोनों आरोपी एक ही गाँव के रहने वाले है। क्राइम ब्रंच सेक्टर-56 द्वारा वाहन चोर गिरोह को पकड़ा गया जो आरोपियान फरीदाबाद वा पलवल से 10 से ज्यादा मोटर साईकल को चोरी कर चुके है वा दोनों आरोपियान चोरी की मोटर साइकलो पर पलवल वा होडल में सनेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे।और चोरी सुदा मोटर साईकल को लावारिश खड़ी कर देते थे। आरोपियान पहले भी वाहन चोरी व सनेचिंग की वारदात में जेल जा चुके है।
वारदात में शामिल मास्टर माईंड महाबीर उर्फ़ गोल्लु व साथी कपिल सहित दो आरोपियों की गिरफ्तारी दिनांक 12.06.19 को करके माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया जिनसे 5 मोटरसाइकिल चोरी की वारदात सुलझाई है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों से 5 मोटरसाईकल बरामद की गई है।
सुलझाई गयी वारदात :-
1. FIR NO. 376 /19 U/S 379 IPC PS मुजेसर फरीदाबाद
2. FIR NO. 285/19 U/S 379 IPC PS सेन्ट्रल फरीदाबाद
3. FIR NO. 106/19 U/S 379 IPC PS मुजेसर फरीदाबाद
4. FIR NO. 111/19 U/S 379 IPC PS SEC-31 फरीदाबाद
5. FIR NO. 67/19 U/S 379 IPC PS SGM नगर फरीदाबाद
Post A Comment:
0 comments: