Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

रोटरी क्लब फरीदाबाद अरावली व आर जी डेंटल केयर ने किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Sumit-Gaur-Congress
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 17 जून। बच्चों में छिपी कला को निखारने के लिए रोटरी क्लब फरीदाबाद अरावली और आर जी डेंटल केयर के सहयोग से चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन ब्रह्मकुमारी सेंटर में किया गया। चित्रकला के जरिये छात्र - छात्राओं ने अपनी कला को बखूबी कागजो पर उतारा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुमित गौड़ उपस्थित थे। प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न क्षेत्र से करीब 200 से अधिक छात्र - छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें 100 बच्चे गरीब थे और 20 बच्चे थैलेसिमिक बच्चे थे। आर जी डेंटल केयर से डॉक्टर रूही आहुजा ने सभी बच्चों का निशुल्क दांतो का चैकप किया। इस मौके पर छात्रों का हौसला अफजाई करने के लिए रोटरी क्लब के प्रधान गौरव आहुजा मुख्य रूप से उपस्थित थे । प्रतियोगिता में रोटरी क्लब अरावली फरीदाबाद की महिलाओ में निति खुराना, रूही आहुजा, रूचि जैन, प्रियंका भुदानी, कावया चावला, रशमी कपूर, शिल्पा अरोरा आदि ने बढ़चढ़ कर सहयोग दिया। 

यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग के छात्र छात्राओ के लिए आयोजित की गई जिनमे प्रथम वर्ग के छात्र पांच से आठ के छात्र, द्वितीय वर्ग में नौ से बारह वर्ष के और तीसरे वर्ग में 13 से 17 आयु वर्ग के छात्रों ने भाग लिया। तीनों आयु वर्गों के छात्रों के लिए प्रतियोगिता की थीम ओरल हैल्थ रखी गई थी। प्रतियोगिता के दौरान कुछ छात्रों ने बीड़ी सिगरेट से होने वाले खतरों को दर्शाया। बच्चों के इस सुन्दर चित्रों को देख कर उनके माता पिता भी मंत्र मुग्ध हो गए। रोटरी क्लब प्रधान गौरव आहुजा ने कहा की प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोगो को बीड़ी सिगरेट से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक करना है । इन सब से मुंह का कैंसर हो जाता है, बच्चों को दो बार ब्रश करने का भी सुझाव दिया। प्रतियोगिता में भाग लिए गरीब के बच्चो के लिए उन्होंने कहा कि ये बच्चे हमारे समाज का एक अभिनय अंग है । उन्होंने कहा कि शिक्षा और चित्रकला ही एक ऐसा माधयम है, जिससे लोगो को आसानी से जागरूक किया जा सकता है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुमित गौड़ ने कहा कि इस प्रतियोगिता से बच्चो कि छिपी झिझक को दूर किया जा सकता है तथा उन्हें आगे बढऩे का मौका मिलता है जो रोटरी क्लब फरीदाबाद अरावली ने बखूबी ढंग से किया । इस उल्लेखनीय कार्य के लिए डॉक्टर रूही आहुजा को सम्मानित किया गया ।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: