नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में डाक्टरों पर हमले के बाद देश के कई राज्यों में डाक्टरों ने प्रदर्शन किया। दिल्ली में भी कई बड़ी अस्पतालों के डाक्टर सड़क पर उतरे। कुछ डाक्टरों ने माथे पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि ये ANI की फ़ोटो है या फिर फ़ोटो शाप है इसमें तो सारे डॉक्टर को एक ही जगह चोट लगी है संजय सिंह के इस ट्वीट को कई कांग्रेसियों ने भी रि-ट्वीट किया है।
संजय सिंह को लोग जमकर लताड़ रहे हैं और ट्वीट को रि-ट्वीट करने वाले कांग्रेसी भी लताड़े का रहे हैं। वेद तिवारी ने लिखा है कि तुमने आज साबित कर दिया के साँड़ में अगर अक़्ल होती तो वो बूग्गी ना ढोता, ये डॉक्टर पट्टी बाँध कर प्रोटेस्ट कर रहे है साँड़ महाराज
पढ़े ट्वीट ने नीचे कई लताड़े जा रहे हैं आप के नेता संजय सिंह
🤣🤣संजू सांड मैंने कल ही कहा था आपियो को चाहे कुछ समझ ना आता हो लेकिन अपनी बुद्धिमता की प्रदर्शनी रोज लगाएंगे.बावले जैसे काली पट्टी बाजू पर बांधकर किसी का विरोध करते है वैसे ही इन्होंने सर पर सांकेतिक पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्शाया.खैर मैं भी किन सूतिए से भिड़ रही हूं!
— Aakanksha🇮🇳 (@AakankshaCharu) June 16, 2019
इतना तो एक मूर्ख भी बता सकता है कि पहले ही दिन डाक्टरों ने सिर पर पट्टी बांध कर, हरताल शुरू की थी। यह बात आपियो को आज पता लगा। मतलब मूर्खों से भी बड़े मूर्ख।समझ में आ गया कि दिल्ली में बिजली पानी की कमी का कारण क्या था। बस, बहुत हो गया। दिल्ली में आप। कभी नहीं।
— P.N.Rai (@PNRai1) June 16, 2019
एक रेपिस्ट को 10000 और सिलाई मशीन इनाम में देने वाले केजरीवाल @AamAadmiParty के गुंडो को ये तक नहीं पता कि ये प्रोटेस्ट कर रहे हैं। पर इन आतंकवादियों और देशद्रोहियों के समर्थकों से कोई क्या उम्मीद कर सकता है। इनका सफाया तो करना ही होगा देश और दिल्ली की जनता को आगामी चुनावों में।— Tsrana (@Triloksrana1) June 16, 2019
देश भर के डॉक्टर्स आज अपने अस्तित्व और सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैंलेकिन केजरीवाल के चमचे मजाक उड़ा रहे हैंAAP को शर्म आनी चाहिएममता बनर्जी की गुलामी क्यों?एक दिन केजरीवाल के दिमाग का इलाज़ भी यहीं डाक्टर्स करेंगे और AAP की झुकी हुई रीढ का भी https://t.co/IIludGsCQH
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 16, 2019
Post A Comment:
0 comments: