फरीदाबाद : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सचिन ठाकुर ने अपने जन्मदिन पर फिर से एक मिसाल पेश की है। सचिन ठाकुर ने फरीदाबाद एनआईटी स्थित जरूरतमंद बच्चों की छात्रावास कि बच्चों को अपने जन्मदिन पर सलमान खान की भारत फिल्म दिखाई। छात्रावास से सचिन ठाकुर एसी बस से बच्चों को सिनेमा हॉल में लेकर गए और रास्ते में भी बच्चों ने खूब मस्ती की। छात्रावास से चलकर जब बच्चों की बस क्राउन प्लाजा पीवीआर पहुंची तो इन बच्चों के लिए मानो ये नई दुनिया थी। आश्रम के छात्रों का कहना था कि हम अभी तक बड़े परदे पर फिल्म देखने का सपना देखते थे, आज हमारा सपना पूरा हुआ। बच्चों का स्वचालित सीढ़ियों से लेकर सिनेमा हाल में एन्ट्री इनके लिए पहला अनुभव रहा और सभी ने दिल से सचिन ठाकुर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
सचिन ठाकुर हर जन्मदिन और त्यौहार इन बच्चों के साथ मनाते हैं और कहते हैं कि हम सभी सक्षम लोगों कि ये जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों को साथ लेकर चलें जो हमारी तरह सौभाग्यशाली नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपना हर जन्मदिन, होली, दिवाली जैसे त्यौहार इन्हीं बच्चों के बीच बनाते हैं क्योंकि इससे ज्यादा सुकून कहीं नहीं मिल सकता जब आप जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लेकर आते हैं । वहीं सलमान खान की फिल्म भारत दिखाने पर सचिन ठाकुर ने कहा कि भारत फिल्म में हीरो बचपन में ही पिता का साया छिन जाने के बाद अपने संघर्ष के दम पर अपने परिवार को पालता है और निश्चित तौर पर इस फिल्म को देखने से बच्चों को प्रेरणा मिलेगी। सिनेमा हॉल में बच्चों ने फिल्म का पूरा आनंद उठाया,इंटरवल में खाने-पीने के दौरान भी जमकर मस्ती की और सचिन ठाकुर ने इन बच्चों के लिए ये दिन बेहद यादगार बना दिया। भले ही भारत फिल्म के हीरो सलमान खान हों लेकिन आज के दिन बच्चों के असल हीरो रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सचिव सचिन ठाकुर जो इन बच्चों के लिए मानो उनके परिवार का हिस्सा हो गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: