Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बिजली कट, पानी की समस्या, पागल होने लगीं बड़खल की महिलाएं, MLA सीमा त्रिखा और पार्षद भरद्वाज पर उठे सवाल

SGM.Nagar-Badkhal-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: शहर की जनता सर्दियों में जानलेवा प्रदूषण झेल रही थी तो अब गर्मी के समय में आग की भट्ठी पर बैठी है। सर्दियों में प्रदूषण का रिकार्ड बना तो अब गर्मी रिकार्ड तोड़ रही है। आज भी शहर का अधिकतम तापमान 45°29° रहा और कभी 45 कभी 46 डिग्री तापमान में शहर के लोग झुलस रहे हैं। न जाने शहर को किसकी नजर लग गई है। बढ़ रहे प्रदूषण और रिकार्ड तोड़ती जा रही गर्मी का कोई न कोई कारण तो होगा ही। आप हैरान रह जायेंगे लेकिन सच यही है कि प्रचंड गर्मी और पानी की समस्या से एसजीएम नगर की तमाम महिलाएं पागल हो सकती हैं। अभी लगभग 8 बजे हरियाणा अब तक के पास एक फोन आया और बताया गया कि एसजीएम नगर में पानी की इतनी किल्लत है कि कुछ घरों की महिलायें पागल होती जा रहीं हैं। रात्रि में अगर महिलायें सोती हैं तो सोते-सोते अचानक वो चिल्लाने लगती हैं पानी आ गया है, जाकर भर लो? फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि कुछ घरों की महिलाओं का बहुत बुरा हाल है। वो दिन भर पानी की तलाश करती हैं और रात्रि में सोने के बाद वो पानी-पानी सपने में चिल्लाने लगती हैं। महिलायें ठीक से सो नहीं पा रहीं हैं। घर के लोग कामकाज के लिए बाहर चले जाते हैं तो पानी की जिम्मेदारी महिलाओं पर ही होती है और वो दिन भर पानी की तलाश करती हैं और अगर कहीं नहीं मिलता तो वो परेशान रहती हैं और रात्रि में पानी आने का सपना देख चौंक पड़ती हैं जबकि असलियत ये है कि वो उस समय सो रही होती हैं। ये ट्वीट भी सीएम मनोहर लाल को किया गया है। 

इस विकराल समस्या का जिम्मेदार कौन है? लोग बड़खल की विधायिका सीमा त्रिखा और पार्षद भारद्वाज को जिम्मेदार बता रहे हैं। बूँद-बूँद पानी के लिए तरस रहे लोगों का कहना है कि न तो पार्षद भारद्वाज ने यहाँ कुछ किया न ही विधायिका सीमा त्रिखा ने और हालात बद से बदतर होते चले जा रहे हैं। जिस व्यक्ति का कहना है कि पानी की समस्या से तमाम महिलाएं पागल हो सकती हैं। उनके इस कथन के बाद हमने सोंचा कि कहीं जो झूंठ तो नहीं बोल रहे हैं फिर हमें याद आया कि पार्षद संदीप भारद्वाज ने एक दिन पहले हमारे पास एक वीडियो भेजा था और लिखा था कि बढ़ते हुए बिजली के लगातार कट और उसके कारण पैदा हुआ पानी का संकट आपसी भाईचारा खराब कर रहा है आप सब से मेरी विनम्र प्रार्थना जहाँ पानी आ रहा है वहाँ उसका दुरूपयोग न करे ,और आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए अपने पड़ोसियों का पानी भरवाने में सहयोग करे,

संदीप भरद्वाज के लेखन से लगता है कि बड़खल के कुछ वार्डों में जल युद्ध चल रहा है। पानी की समस्या के कारण वहां लफड़े होने लगे हैं। जहाँ लफड़े हो रहे हों वहां अच्छे घरों की महिलाएं शायद ही रुक सकें और लौट आती होंगी अपने घर खाली बाल्टी लेकर और सोंचती होंगी कि रात्रि में फिर पानी लाने का प्रयास करूंगी और जब वो रात्रि में सोती होंगी तो पानी-पानी चिल्लाती होंगी। 
फरीदाबाद में बिजली पानी की समस्या बिकराल हो चुकी है और शहर के तमाम लोगों ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ही नहीं पीएमओ को कई ट्वीट किये हैं। लोकेश जैन ने सीएम और पीएमओ को एक ट्वीट किया है लिखा है कि @mlkhattar Sir, so many power cuts in faridabad. Trends for last three days 
1st June - 3 times,  2 hours each 
31st may - 3 times, 1hour to 5 hours
30th may - 2 times,  3 hours each 
And this has been a persistent problem all along. #dhbvn #pmo
स्वीना जुनेजा ने ट्वीट किया है और लिखा है कि Greenfields colony, Faridabad is undergoing lot of power surges, cuts & fluctuations causing problems to electrical appliances and sometimes risk of life too. @mlkhattar @cmohry @KPGBJP @PowerHaryana I request to take an immediate action and an acknowledgement on the same #DHBVN
एक और ट्वीट में एक यूजर ने लिखा है कि 
@mlkhattar @SeemaTrikha_BJP @PowerHaryana @RajKSinghIndia, @PMOIndia May31 power update, SGMnagar,Faridabad, power cut at 9PM came back at 2:30AM, 4th consecutive day living in hell, 45 degree temp.
गौरव शर्मा ने लिखा है कि 
#dhbvn @cmohry @KPGBJP @SmartCityFbad Unlimited & long power cuts really a bonanza by faridabad electricity administration.I have been told by various mediums about surplus electricity availability. Where it is now? I am not a man of any party but always seeking a good governance
लोग स्थानीय पार्षद भारद्वाज और विधायिका सीमा त्रिखा को नाकारा बता रहे हैं। कल देखें पूरी रिपोर्ट, आज की ये रिपोर्ट बहुत छोटी है, जो जानकारी मिल रही है उससे लगता है कि पूरी समस्या को छापने में तीन दिन लग सकते हैं। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: