हर्षित सैनी: रोहतक, 9 जून। बिजली-पानी की भारी कमी व बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने की मांगों को लेकर आज कांग्रेस के विभिन्न संगठनों ने कांग्रेस सेवादल के एनसीआर अध्यक्ष मोनू शर्मा की अध्यक्षता में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के निवास का घेराव करने की कोशिश की।
तपती गर्मी में सैंकड़ों कार्यकर्त्ता जोरदार प्रदर्शन करते हुए सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर की कोठी की तरफ बढ़े लेकिन भारी पुलिस बल ने बैरिकेट लगा कर उन्हें कोर्ट रोड स्थित एसबीआई बैंक के बाहर रोक दिया। जहां काफी देर सरकार विरोधी नारेबाजी करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने व्यवस्था में सुधार न होने पर दोबारा प्रदर्शन करने की धमकी देकर वापिस लौटना पड़ा।
आज प्रात: काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता स्थानीय अम्बेडकर चौंक स्थित कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए। जहां पर कांग्रेस सेवादल के एनसीआर अध्यक्ष मोनू शर्मा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल में पिछले चार वर्षों से पानी व बिजली की भारी कमी बनी हुई है। रोजाना लंबे-लंबे बिजली कट लगाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। वहीं पेयजल के नाम पर सीवर का गंदा पानी लोगों को मुहैया करवाया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि बार-बार शिकायतें देने के बावजूद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं किया जा रहा। जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। सरकार बिजली-पानी की कीमतों में तो भारी उछाल कर ला चुकी है लेकिन फिर भी नागरिकों को तरसाया जा रहा है। गर्मी में मैंटिनेंस के नाम पर बिजली काटकर लोगों को झुलसने के लिए छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर का जिले के गांवों को 24 घंटे बिजली पहुंचाने का दावा पूरी तरह से झूठा है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रोमी ग्रेवाल ने कहा कि कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति है। रोजाना हत्याएं, लूट, डकैती, चोरी आदि की घटनाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस लकीर पीटती रह जाती है। उनका कहना था कि महिला अपराधों का ग्राफ हरियाणा में तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर वर्ग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने बढ़ते अपराधों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पुलिस-प्रशासन पर ढीली पकड़ को दोषी ठहराते हुए तुरन्त त्याग पत्र देने की मांग की।
कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष पंकज सचदेवा ने कहा कि प्रदेश में लाखों युवा रोजगार प्राप्ति की आस लगाये बैठे हैं लेकिन भाजपा सरकार मात्र 30000 नौकरियां देने का दावा कर उनके साथ भद्दा मजाक कर रही है। बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग अपराधों की ओर अग्रसर हो रहा है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा की है। भाजपा झूठा राष्ट्रवाद का नारा देकर लोगों को गुमराह कर रही है।
आज के प्रदर्शन में रघबीर सैनी, गुलशन ईशपुनियानी, अशोक भाटी, हेमंत बक्शी, प्रदीप पावरिया, संदीप हुड्डा, लाला प्रधान, राजीव अत्री, परमजीत पम्मी, गौरव पंडित, लोकीराम प्रजापति, रमेश खुराना, कुलदीप के.डी., संजय दलाल, गीता भारती, अनुराग परवाना, सुरेन्द्र बल्ली, रामकुमार सांघिवाला, सुरेन्द्र लौरा, राकेश सहगल, दिलबाग, राकेश रंगा, रामजी गहलोत, निशु अरोड़ा, मेहर सिंह, रिंकू हुडिया, दीपक पावरिया, अजीत, रामकिशन, सतीश नाहर, सतीश सिंधु, चरणजीत शर्मा, महेन्द्र गहलोत, डॉ. विजय पुंडीर, प्रवीण सैनी, संजय यादव, मनदीप नांदल, मनोज मलिक, दीपक, सन्नी अनेजा, अनुज आदि ने भागीदारी की।
Post A Comment:
0 comments: