चंडीगढ़ , कमल का बटन दबा, वोट पाएँगे मोदी को दिल खोल के, मोदी आएंगे डंके की चोट पे, लोकसभा चुनावों के पहले भाजपा ने इस गाने को जमकर भुनाया। हिंदी भाषी राज्यों में ही नहीं पश्चिम बंगाल में भी ये गाना खूब बजा। इस गीत के गायक रॉकी मित्तल रातों-रात स्टार बन गए और अब उन्होंने एक बड़ा एलान किया है। हरियाणा सीएम सुधार सेल के निदेशक रॉकी मित्तल ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से आग्रह किया है कि वो कैथल से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को हराना चाहते हैं। हाल में लांच रॉकी का एक गीत सुनें, खबर जारी है।
अपने एक गीत को लांच करने इंद्री पहुंचे रॉकी मित्तल ने कहा कि अगर भाजपा मुझे कैथल से टिकट देती है तो मैं रणदीप सिंह सुरजेवाला को धूल चटा दूंगा। रॉकी मित्तल ने यहाँ भाजपा की उपलब्धियों पर बनाये गए गीत को लांच किया जहाँ राज्य मंत्री कर्णदेव काम्बोज भी मौजूद थे और मंत्री काम्बोज ने मित्तल के गाने पर ठुमके भी लगाए। उन्होंने कहा कि रॉकी ने जो वीडियो लांच किया है वो प्रदेश की जनता का दिल झकझोरकर रख देगा।
कुछ दिन पहले लांच एक गीत सुने
Post A Comment:
0 comments: