Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद सेक्टर 9 में खुला अनूठा रेस्टोरेंट,स्पेशल मोदी खीर भी मेन्यु में

Recipe House - Takeaway Restaurant
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: कल फरीदाबाद के सेक्टर 9 हुड्डा मार्केट में सोरल फैमिली ने एक अनूठे रेस्टोरेंट की शुरूआत,बढकल विधायक सीमा त्रिखा,डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी ,भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह के द्वारा उद्घाटन से की।

रेस्टोरेंट के मालिक कमल सोरल व उनकी पत्नी स्वाति सोरल इससे पहले भी कनॉट प्लेस में "Recipe House - Takeaway Restaurant" चलाकर वहा के लोगो को स्वाद ओर जायके से चटखारे लगवा चुके है।

लेकिन फरीदाबाद में इस रेस्टोरेंट की ओपनिंग की खास बात एक व्यंजन रहा जिसे सोरल फैमिली ने मोदी जी के फिर से प्रधानमंत्री बनने के उपलक्ष्य में उनके नाम से "मोदी खीर" के रूप में पेश किया।
खीर के ऊपर मोदी जी का चित्र स्पेशल शेफ ने बनाया जो सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा था ,ओर जिसके कारण समारोह में शामिल हुए लोगो ने मोदी खीर के साथ खूब सेल्फी ली ओर बाद में सभी मेहमानों ने खाने का लुत्फ उठाया। जो सभी को काफी पसंद आया।

सोरल फेमिली के अनुसार वह  खाने की होम डिलीवरी से लेकर हाई लेवल पार्टी व ऑफिस इत्यादि में खाने की डिलीवरी बाकी महंगे रेस्टोरेंट के मुकाबले,सीमित दाम में उपलब्ध करा रहे है।
यहां आप जोमाटो ओर स्विग्गी ऐप्प जैसी सेवाओ के जरिए भी खाना आर्डर कर सकते है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: