Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अटल का ख्वाब पूरा करेगी मोदी सरकार, देश की सभी नदियों को आपस में जोड़ा जाएगा

Ratan-Lal-Kataria-on-River
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 15 जून- केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री  रतनलाल कटारिया ने कहा कि देश की सभी नदियों को आपस में जोड़ा जाएगा, ताकि भविष्य में कहीं अधिक सूखा और कहीं अधिक बाढ़ वाली स्थिति उत्पन्न ना हो। वाजपेई सरकार की इस योजना को आगे बढ़ाते हुए वर्तमान मोदी सरकार ने गंभीरता से प्रयास शुरू कर दिए हैं।
श्री कटारिया  ने आज यमुनानगर में बताया कि सरकार द्वारा नल से जल योजना शुरू की जा रही है और ताकि देश के सभी नागरिकों को स्वच्छ जल मिले। उन्होंने कहा इसके लिए सबसे जरूरी है जल का भंडारण। देश में 5202 बड़े व छोटे डैम बनाए गए हैं, अब और भी छोटे-छोटे डैम बनाए जा रहे हैं ताकि भूमिगत जलस्तर ऊपर लाया जा सके। 

उन्होंने कहा कि गंगा व यमुना के शुद्धिकरण के लिए इन नदियों के किनारे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं, इसके अलावा पहले से स्थापित जिन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता कम है उनकी क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, बैकवर्ड, दिव्यांग व सीनियर सिटीजन सहित अन्य वर्गों के लोगों के लिए योजनाओं की तैयारी की जा रही है ताकि इनका जीवन स्तर ऊपर उठाया जा सके और इन वर्गों के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति भी समय पर मिले ताकि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई और आगे जारी रख सकें।
  श्री कटारिया ने कहा कि यमुनानगर में स्थित हथिनी कुंड बैराज को अवैध खनन से नुकसान न पहुंचे, इसके लिए भी हर तरह से कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा हथनी कुंड बैराज पांच राज्यों को पीने का पानी सप्लाई करता है और बैराज पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: