चंडीगढ़: गुरप्रीम राम रहीम की पेरोल मामले में नया मोड़ आ गया है। राम रहीम ने खेती करने के लिए पेरोल माँगी थी लेकिन सरकारी रिकार्ड में वो किसान नहीं है। उसके पास कृषि योग्य जमीन नहीं है। सिरसा के तहसीलदार ने रिपोर्ट में बताया है कि डेरे के पास कुल 250 एकड़ भूमि है। इसमें कहीं भी राम रहीम मालिक या काश्तकार नहीं है। सारी भूमि डेरा सच्चा सौदा ट्रस्ट के ही नाम है। इसी वजह से प्रशासन की नजर में पैरोल का आधार नहीं बन रहा है।
सिरसा के जिला अधिकारी अशोक कुमार गर्ग का कहना है कि इस बारे में पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है और जल्द जेल प्रशासन को ये रिपोर्ट भेजी जाएगी। खेती के आधार पर अब राम रहीम को शायद ही पेरोल मिले। हो हो सकता है कि अब वो पेरोल के लिए कोई और कारण बताये।
Post A Comment:
0 comments: