नई दिल्ली: हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर के लोगों को आज भी प्रचंड गर्मी से दो-चार होना पड़ेगा लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आज रात्रि को मौसम करवट बदल सकता है। शनिवार रात्रि तेज हवाएं चल सकती हैं और रविवार तेज आंधी के साथ बारिश की सम्भावना जताई जा रही है। सोमवार को भी हल्की बारिश के अनुमान हैं। अगले दो दिन तक तापमान में काफी गिरावट देखी जा सकेगी।
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी राजस्थान पर चक्रवात की स्थिति बनने और पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शनिवार रात से मौसम बदल जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: