नई दिल्ली: लगभग एक महीने से प्रचंड गर्मी झेल रहे दिल्ली एनसीआर और हरियाणा वालों को एक हफ्ते और गर्मी झेलने पर मजबूर होना पड़ेगा लेकिन आज मंगलवार से ही मौसम में कुछ बदलाव देखा जा सकेगा। आज का अधिकतम तापमान सोमवार से कम रह सकता है और 16 जून तक अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा। बीच में तेज हवाओं के साथ-साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
17 जून के बाद कई दिनों तक दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में तापमान 40 डिग्री या उससे कम ही रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो प्रचंड गर्मी का ये आख़िरी सप्ताह है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में मंगलवार शाम से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की मानें तो असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 12 जून को भारी बारिश के आसार हैं। दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में अगले हफ्ते झमाझम बारिश हो सकती है।
Post A Comment:
0 comments: