नई दिल्ली: मौसम विभाग ने दो दिन पहले हरियाणा सहित कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई थी। हरियाणा के कई जिलों में बादल तो छाए लेकिन बारिश नहीं आई। आज शाम को कुरुक्षेत्र के आस पास जमकर बारिश हुई और ओले भी पड़े जिस वजह से कुरुक्षेत्र के लोगों को गर्मी से राहत मिली।
शाम को अचानक मौसम बदला और पहले हल्की बारिश शुरू हुई फिर ओले पड़ने लगे और कहीं कहीं तेज बारिश हुई। प्रदेश के अन्य जिलों में भी शाम को तेज हवाएं चलीं और बारिश का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग की मानें तो अभी एक हफ्ते तक प्रचंड गर्मी पड़गी। इस दौरान आसमान पर बादल भी छा सकते हैं और बारिश भी संभव है लेकिन तापमान में ज्यादा कमी नहीं आएगी।
Post A Comment:
0 comments: