नई दिल्ली: मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा में मध्य रात्रि के बाद मौसम ने करवट ली। रात्रि लगभग दो बजे तेज हवाएं चलीं और कहीं कहीं हल्की बारिश भी हुई। हरियाणा के फरीदाबाद में रात्रि लगभग ढाई बजे तेज हवाओं के साथ मामूली बूंदाबांदी हुई और आज सुबह हल्की धूप के बाद अब आसमान में बादलों का डेरा है। फरीदाबाद का अधिकतम तापमान आज 39 डिग्री सेल्सियस के ऊपर नहीं जाएगा। दिन में किसी भी समय बारिश हो सकती है। अगले चार दिनों तक तापमान में कोई खास बढ़ोत्तरी नहो देखी जाएगी और पारा 40 डिग्री से नीचे ही रहेगा।
लगभग एक महीने से दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के लोग प्रचंड गर्मी झेल रहे हैं और इस दौरान हरियाणा में कई जिलों का तापमान 48 डिग्री पार कर गया था जबकि राजस्थान के चूरू का तापमान 50 डिग्री पार चला गया था और सड़कें पिघलने लगीं थीं। लू के प्रकोप से लोग बेहाल थे और देश के गर्मी से कई दर्जन मौतें हो चुकी हैं लेकिन आज से कई राज्यों के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरी राज्यों में रविवार दोपहर के बाद आंधी और बारिश आ सकती है।
Post A Comment:
0 comments: