Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

राहत इंदौरी को लगी गर्मी, शुरू हुई मजेदार शायरी

Rahat-Indori-Shayari
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: पिछले एक हफ्ते से देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। गर्मी के कारण बिजली के ट्रांसफार्मर फुस्स हो जा रहे हैं जिसके बाद कई-कई घंटे तक बिजली नहीं आती। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी भयंकर गर्मी और बिजली के झटके लग रहे हैं। दुनिया के मशहूर शायद राहत इंदौरी को भी बिजली कट सताने लगा जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आजकल बिजली जाना आम हो गया है, आज भी पिछले तीन घंटों से बिजली नहीं है..... गर्मी है - रमज़ान भी हैं..... @mppkvvclindore में कोई फ़ोन नहीं उठा रहा.... कुछ मदद करें....@iPriyavratSingh @OfficeOfKNath
इसके बाद लोग राहत इंदौरी को उनके शेर से मिले जुले शेर सुनाने लगे। राहत इंदौरी अपनी शायरी में भाजपा सरकार को जमकर घेरते थे। अब लोग? ये पूरा वीडियो देखें उसके बाद कमेंट्स 

एक यूजर में लिखा कि राहत जी .. चंद पक्तियाँ आप के मुख़ातिब कर रहा हूँ, दाद चाहूँगा

प्रदेश में बहुत अंधकार है क्या,
कुछ पता तो करो, वहाँ कांग्रिस की सरकार है क्या ..!!
इसी यूजर ने लिखा कि

लोग हर घर में रुक रुक के बिजली को देखते क्यों हैं,
इतना डरते हैं तो फिर कोंग्रेस वोट देते क्यों हैं ।

~ आहत बिजली क्योंरी
प्रदीप यादव ने लिखा कि
मध्य प्रदेश में हुआ बहुत अंधकार है क्या?
पता करो कमलनाथ सरकार है क्या? - आहत इन्दोरी (असली वाले)
गौरव सिंह ने लिखा है कि
मध्यप्रदेश में हर तरफ़ बहुत हाहाकार है क्या,
ज़रा पता तो करो, नयी सरकार बेकार है क्या !
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: