फरीदाबाद: फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड के पास बंधवाड़ी में लगातार कूड़े का ढेर बढ़ता जा रहा है जो फरीदाबाद की जनता के लिए कई तरह की समस्याएं पैदा कर रहा है और शहर में प्रदूषण के रिकार्ड तोड़ने का कारण ये कूड़ा प्लांट ही है। ये कहना है वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री राधा नरूला का जिन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की है कि या तो यहाँ जल्द से जल्द कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया जाए या तो इस प्लांट को कहीं और शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि यहाँ कूड़े का ढेर अब अरावली की पहाड़ियों से ज्यादा ऊंचा हो गया है और बारिश के समय में कूड़े का गन्दा पानी आस पास फैलेगा को अरावली पर मौजूद जीव-जंतुओं के लिए खतरा बनेगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की सुस्ती के कारण कूड़े का ढेर बड़ा होता जा रहा है। राधा नरूला ने कहा कि कूड़े से बिजली बनाने के लिए प्लांट का शिलान्यास 13 अप्रैल 2018 को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया था और अगस्त 2019 तक इस प्लांट को बनकर तैयार हो जाना था लेकिन एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी न प्लांट बनकर तैयार हुआ और न कचरे का निस्तारण शुरू हो पाया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार और सरकार के सुस्त अधिकारियों के कारण फरीदाबाद की जनता को जहरीला प्रदूषण झेलना पड़ रहा है और बंधवाड़ी के आस पास के ग्रामीणों का इस कूड़े से बुरा हाल है। आसपास के गांवों का पानी अब पीने योग्य नहीं रहा दूषित होकर बीमारियां फैला रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को जल्द से जल्द नींद से जागने की जरूरत है ताकि फरीदाबाद की जनता को जहरीले प्रदूषण से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार जो भी दावे करती है झूंठे दावे करती है और इस बार जनता ऐसी सरकार को सबक देगी।
Post A Comment:
0 comments: