कुरुक्षेत्र 11 जून राकेश शर्मा : ट्विंकल के हत्यारों को हो जल्द सजा और फ़िल्म आर्टिकल-15 को प्रदर्शित न करने को लेकर आज जिला कुरुक्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने राज्यपाल हरियाणा के नाम जिला राजस्व अधिकारी चांदी राम को दिए ज्ञापन । जिला मुख्यालय कुरुक्षेत्र के बाहर कुरुक्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठन इकट्ठा हुए और ट्विंकल के हत्यारों को सजा हो के नारे लगाते हुए जिला सचिवालय के अंदर तक पहुंचे । जहां उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया, और उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया और कहा कि किस प्रकार आए दिन रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं,। और सामाजिक भाईचारे को तोड़ने के लिए किरदारों को जातिगत पेश किया जा रहा है, जिससे समाज के अंदर बहुत रोष व्याप्त है ज्ञापन में मुख्यतया ट्विंकल के हत्यारों को फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द सजा देने की मांग की गई और मांग की गई कि हत्यारों को फाँसी की सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो । यदि जल्द ही इस पर कारवाई न की गई तो सभी सामाजिक संगठनों के सहयोग से बहुत बड़े स्तर पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।
दिए गए दूसरे ज्ञापन में बताया गया की आजकल विज्ञापन और फिल्मों के किरदारों को जातिगत संज्ञा देकर प्रदर्शित किया जा रहा है जो कि सही नहीं है ऐसा ही फ़िल्म आर्टिकल-15 में दर्शाया जा रहा है क्योंकि इसमें मुख्य किरदार जो नकारात्मक भूमिका में है को ब्राह्मण जाति का प्रदर्शित किया जा रहा है जिससे ब्राह्मण समुदाय की छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है जिससे ब्राह्मण समुदाय में रोष है यदि इस फिल्म आर्टिकल 15 का को सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया तो सामाजिक भावनाएं आहत होंगी और ब्राह्मण समाज इसको किसी भी स्तर पर प्रदर्शित नहीं करने देगा चाहे इसके लिए ब्राह्मण समाज को सड़कों पर क्यों ना उतरना पड़े।जिला मुख्यालय की तरफ से जिला राजस्व अधिकारी ने ज्ञापन लिया व तुरंत राज्यपाल को भेजने का आश्वासन देकर प्रदर्शन कारियों को धरना स्थल से भेजा गया इस अवसर पर हरियाणा ब्राह्मण महासंघ के महामंत्री नरेंद्र गौड़ ,गुरदत्त शास्त्री,उपदेश शर्मा, गौरव शर्मा गौरी,इंद्रजीत शर्मा, प्रवीन शर्मा कोलापुर,प्रवीण पिपली, प्रवीण कुरुक्षेत्र,रूबल शर्मा, आचार्य राममेहर, अशोक शर्मा, संजय शर्मा,जितेंद्र शर्मा,शालिन्दर पराशर,कपिल शर्मा दूधला,रमेश शर्मा,राजेंद्र भारद्वाज, सुधीर शर्मा, नीतीश बलाही ,रोहताश शर्मा, हरीश भारद्वाज, दीपक शर्मा, दीपक कुमार,अंकुश शर्मा अमीन,पुरषोत्तम शर्मा, राजीव शर्मा कनिपला सहित कई संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: