नई दिल्ली: वो देश के मंत्री बन गए हैं और मंत्री को पूरे देश में इधर उधर जाना पड़ता है। देश बहुत बड़ा है। ओडिशा के भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को हेलीकाफ्टर केस पास देख कुछ कांग्रेसी और उनके समर्थक सवाल उठा रहे हैं जिनका कहना है कि ये अब साइकिल से क्यू नहीं चल रहे हैं। ऐसे कांग्रेसियों को उन्ही की भाषा में जबाब मिल रहा है। लोगों का कहना है कि एक गरीब आदमी को हेलीकाफ्टर से चलने पर कांग्रेस को शायद जलन हो रही है। कांग्रेस चाहती कि गरीब साइकिल के लायक ही नहीं उन्हें हेलीकाफ्टर से नहीं चलना चाहिए। ट्विटर पर कांग्रेस के एक नेता के समर्थक ने एक ट्वीट किया है और लिखा है कि 4 बार के विधायक वेहद गरीब सारंगी (नारंगी) साइकिल से उतर के नीचे खड़े हुए !
अब इसे भक्त लोग एडिटिंग बताएंगे ! 😂
लमो लमो..
ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी है। पढ़ें ट्वीट के नीचे के कमेंट्स कैसे लोग कांग्रेस को लपेट रहे हैं। लोगों का कहना है कि कांग्रेसी हद से ज्यादा गिर गए हैं उन्हें पता होना चाहिए कि ओडिशा से दिल्ली एक केंद्र का मंत्री साइकिल से नहीं आ जा सकता। एक यूजर ने लिखा है कि हे मंदबुद्धि प्राणी यह एमपी साइकिल से देश का भ्रमण करने के लिए नहीं बने हैं। वह अपने क्षेत्र में साइकिल से आते जाते हैं किंतु विकास के लिए जो भी सुविधाजनक साधन उनको हासिल होगा उसका इस्तेमाल करने का उनको पूरा हक है। पर तुम तो ठहरे मंदबुद्धि पुरानी तुम क्या जानो। ट्वीट के नीचे पढ़ें कैसे लपेट रहे हैं लोग कांग्रेस को
राहुल सोनिया प्रियंका को तो तुम्हारे बाप ने दहेज में दिया है।— vk mishra (@vkmishra366) June 5, 2019
ओ चित्तथडये फोटो रियल है लेकिन अब ये भारत जैसे एक सम्मानित देश के एक मंत्री है ,कुछ तो शान होगी पाकिस्तान के जैसे भिखारी देश थोड़ी है हम 😬
— Riddhi (@RadhikaChatter5) June 4, 2019
अबे लौले,,,ऐसे व्यक्तित्व पर उंगली मत उठा,,, तेरे को पता घंटा का नहीं और चला आया ज्ञान बांटने 😉😠😡वो कोई साधारण आदमी नहीं रह गया जिसे अकेले, छोड़ दिया जाए.. या रोड पर साइकल से जाने दिया जाए..वो भारत के निर्माण के लिए चुना गया एक मिनिस्टर है..
— सेकुलरों का बाप (@AadarshTripath9) June 5, 2019
कांग्रेस की चापलूसी की भी हद है यार।गरीब आदमी हेलीकॉप्टर में क्या बैठ गया मिर्ची लग गई।ये असल चरित्र है कांग्रेस की विचारधारा का।
— Vikas Patidar @RSS (@vkas0103) June 4, 2019
लगता है पप्पूमूत्र के अत्यधिक सेवन से इसका मानसिक संतुलन खो गया है। बुद्धिहीन मंदीप एक मंत्री साइकिल पर ओडिशा से दिल्ली आएगा क्या— Veerendra 🇮🇳 वीरेंद्र (@vksham) June 4, 2019
Post A Comment:
0 comments: