नई दिल्ली: दिल्ली के युवक प्रशांत कन्नौजिया की गिरफ्तारी पर टुकड़े गैंग बिलबिलाने लगा है। अधिकतर लोग कन्नौजिया की गिरफ्तारी को उचित बता रहे हैं। कन्नौजिया के तमाम ट्वीट और वाइरल होने लगे हैं। कनौजिया ने अपने एक ट्वीट में मानवता को बचाने के लिए हिंदू संतों की हत्या का आह्वान किया था। विभिन्न ट्वीट्स में उसने हिंदू धर्म को "मानवता पर गंदगी", "नकली देवताओं के साथ नकली धर्म", "बेकार धर्मों के साथ बेकार धर्म" भी कहा था। उसने हिंदू दलितों का अपमान करते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें "बिना दिमाग के जानवर" कहा गया था।
कहा जा रहा है कि उसे इसलिए गिरफ्तार किया गया क्यू कि उसने सीएम योगी के बारे में विवादित ट्वीट किया था जबकि अब उसके एक से बढ़कर एक कारनामें वाइरल होने लगे हैं। देश द्रोह के आरोपी उमर खालिद ने उसकी रिहाई की मांग करते हुए ये ट्वीट किया है।
उमर खालिद के इस ट्वीट के बाद उन्हें कुछ ऐसा जबाब मिला है।
जिस भगवान् राम को देश के अधिकतर लोग मानते है उन भगवान् राम को इसने कान के अंधे राजा लिखा था पढ़ें
Post A Comment:
0 comments: