नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है और कई राज्यों में कई-कई घंटे के लिए बिजली भी गुल हो रही है। बिजली जाने के बाद तमाम लोग सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। बिजली जाने पर तमाम लोग स्थानीय नेताओं को ट्वीट कर इसकी शिकायत करते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस सरकार काफी सख्त हो गई है। जिसके चलते अब अगर राज्य के किसी भी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर बिजली कटौती से संबंधित कोई भी पोस्ट शेयर किया, कुछ लिखा या कुछ कहा तो इसे राजद्रोह माना जाएगा और इस मामले में अब से ऐसी पोस्ट शेयर करने वाले को जेल जाना पड़ेगा। बता दें छत्तीसगढ़ देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां बिजली कटौती के खिलाफ वीडियो पोस्ट करने पर राजद्रोह के अंतर्गत किसी को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें हाल ही में में बिजली कटौती से संबंधित एक वीडियो शेयर करने पर राजनांदगांव के मुसरा डोंगरगढ़ के रहने वाले मांगेलाल अग्रवाल को राजद्रोह की धारा 124 ए के तहत गिरफ्तार किया गया है. मांगेलाल को बिजली कंपनी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। वहीं मांगेलाल की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीके केशरवानी का कहना है कि 'राज्य सरकार का यह फैसला पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है. इस देश में हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है। ऐसे में सरकार का यह फैसला संविधान मूलधारणा के खिलाफ है। यह देश की जनता के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का हनन है।
Post A Comment:
0 comments: