फरीदाबाद: प्रचंड गर्मी और कई-कई घंटे गुल बिजली के कारण सबसे ज्यादा परेशानी एनआईटी और बड़खल विधानसभा क्षेत्र के लोगों को हो रही है। सोशल मीडिया पर स्थानीय नेताओं को विधानसभा चुनावों में सबक सिखाने की बात की जा रही है। यहाँ बिजली कट से पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। गर्मी के कारण जहां लोग घरों से बाहर कम निकल रहे है वहीं सड़कों पर जो लोग दिख रहे हैं उनमे अधिकतर पानी ढूंढ रहे हैं।
एनआईटी की तमाम महिलायें आज विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने घर के सामने दिखीं जिनका कहना है कि वो अब बूँद-बूँद पानी के लिए तरस रही हैं। महिलाओं का कहना है कि विधायक भड़ाना जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते और चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में उन्हें सबक सिखाया जाएगा। बड़खल में भी बिजली पाने की किल्लत को लेकर हंगामा हुआ जिसकी तस्वीर आप देख सकते हैं।
सोशल मीडिया पर युवा भी कुछ ऐसे ही लिख रहे हैं और जिन क्षेत्रों में बिजली पानी की ज्यादा किल्लत है वहां के विधायकों को सबक सिखाने की बात की जा रही है। एनआईटी में आज रात्रि मुश्किल से तीन घंटे बिजली आई। शाम को कट फिर रात्रि 9 से 11 कट फिर दो बजे के आस पास कट लगा और सुबह 7 बजे के बाद बिजली आई। ऐसे कट से लोग गर्मी से बेहाल हैं वहीं पानी न मिलने से उनका हाल और बेहाल होने लगा है।
Post A Comment:
0 comments: