फरीदाबाद: शहर में अब भी बिजली कट से जनता का हाल बेहाल है। अब भी आधा दर्जन से ज्यादा कट हर रोज लग रहे हैं। बल्लबगढ़ की बात करें तो यहाँ भी लोग बिजली कट से दुखी हैं। यहाँ के सरकारी दफ्तरों में बिजली की जमकर बर्बादी भी हो रही है।
देर रात बल्लमगढ़ नगर निगम का रियलिटी चेक किया गया तो नगर निगम के कमरे जहां पर रात को लाइट पंखे और कूलर चलते हुए दिखाई दिए /अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ जनता बिजली को लेकर परेशान है और दूसरी और नगर निगम के अधिकारी किस तरीके से बिजली की फिजूलखर्ची कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: