फरीदाबाद: शहर में अब भी ईद की धूम है। सभी वर्गों के लोग मिल जुल कर ये त्यौहार मना रहे हैं। भाजपा नेता इकराम खान उर्फ़ पप्पू कुरेशी ने कहा कि जाति-धर्म छोडक़र समाज के सभी वर्गाे को हिन्दुस्तान के लिए काम करना होगा क्योंकि जब देश सुरक्षित होगा, तो देशवासी भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को पूरी तरह से साकार करने का काम किया है और यही कारण है कि देश की आवाम ने उन्हें भरपूर समर्थन देकर विजयी बनाया। उन्होंने कहा कि हाल में लोकसभा चुनावों में फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को 9 लाख से ज्यादा वोट मिलीं जिसे देख लगा कि फरीदाबाद के अधिकतर लोगों ने भाजपा में विश्वाश जताया था।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक-हरियाणवीं एक की नीति पर चलते हुए समाज की छत्तीस बिरादरी का मान सम्मान कर रहे है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आज के इस पावन पर्व पर हम सभी को समाज में भाईचारा व अमन का संदेश लाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो ताकतें देश का भाईचारा खराब करती हैं हमें उनसे दूर रहना चाहिए। पप्पू कुरेशी शहर के लोगों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि फरीदाबाद में हर त्यौहार पर भाईचारे की मिसाल दिखती है वो किसी भी धर्म का त्यौहार हो। उन्होंने कहा कि शहर में हमें ऐसे ही भाईचारा बनाये रखना चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: