फरीदाबाद: पलवल जिले के अन्धोप गांव के लोग बहुत परेशान हैं। गांव के निवासी राम शरण शर्मा का कहना है कि हमारा गांव अन्धोप (121106) है, जिला पलवल, हरियाणा मे है। , हमारे गांव और आसपास के 20 -25 गाँवो मे पिछले 25 वर्षो से सिचाई के लिए पानी नही आ रहा है जिसकी वजह से लाखों लोगों का जीवन यापन संकट मे आ चुका है।
शर्मा ने हरियाणा अब तक को बताया कि इस संदर्भ मे हमनें पिछले 2 साल मे 8 पत्र प्रधानमंत्री भारत सरकार, 8 पत्र मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार तथा 2 पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को लिख चुके हैं , परन्तु उन पर कोई उचित कार्यवाही नही हुई परिणाम स्वरूप समस्या जस की तस बनी हुई है।
शर्मा का कहना है कि जो देश किसानों का देश कहा जाता है उसी देश मे किसानों की ही कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कई बार समस्या अखबार मे भी प्रकाशित हो जुकी हैं किंतु समस्या जस की तस बनी हुई है।
Post A Comment:
0 comments: