नई दिल्ली: जापान में जी20 समिट में शामिल होने के लिए दुनिया भर के नेता इस समय ओसाका में हैं। इन नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौर जारी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समिट में मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी पिछले तीन दिनों में करीब एक दर्जन से अधिक नेताओं से बात कर चुके हैं। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भी शामिल हैं।
इस दौरान मोदी की मुलाकात अपने एक खास दोस्त से भी हुई। ये हैं जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन। मोरिसन ने आज प्रधानमंत्री के साथ दोनों देशों के आपसी रिश्तों को भी लेकर बातचीत की। साथ ही उसके बाद मोरिसन ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ली गई अपनी सेल्फी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। उन्होंने लिखा गई कि कितना अच्छा है मोदी, फोटों में दोनों नेता हँसते हुए दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे है। कोई लिख रहा है कि गोरे भी अब हिंदी बोलने लगे तो कोई लिख रहा है कि ये हमारे वोट की ताकत है जो देश के पीएम की इस तरह तारीफ़ हो रही है। कुछ लोग लिख रहे हैं कि आस्ट्रेलिया का पीएम भी संघी निकला, जय श्री राम भी बोलना था तो मजा आ जाता।
गोरे भी हिंदी बोल रहे है। जय हिंदी जय हिंदुस्तान 🇮🇳— Sukh Ram Jani (NSS) (@sukhramjani93) June 29, 2019
Post A Comment:
0 comments: