फरीदाबाद। प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व वाली सरकार किसानों को आर्थिक स्तर पर मजबूत करने का काम कर रही है, जबकि पूर्व की सरकारों में केवल किसानों के नाम पर योजनाएं बनती थी, उन्हें अमलीजामा पहनाने की बजाए वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार से पूरे देश की जनता ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना जनादेश दिया है, उससे स्पष्ट है कि भाजपा पुन: हरियाणा में सरकार बनाकर इतिहास रचने का काम करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत करने का काम करें और विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से तैयारियों में जुट जाए। कृषि मंत्री धनखड़ बुधवार को पृथला विधानसभा पहुंचे थे जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने धनखड का बुक्के देकर एवं पगड़ी बांधकर उनका जोरदार स्वागत किया।
उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में पांच सालों में जितना विकास मनोहर सरकार में हुआ है, उतना विकास आज तक किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ। हरियाणा में मनोहर लाल के नेतृत्व में पहली ऐसी सरकार है, जिसमें योगयता के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी जा रही है,जबकि पूर्व की सरकारों में रुपयों व सिफारिशों पर नौकरियां बंटती थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आने वाले समय में हजारों सरकारी नौकरियां निकलेगी, जिसमें योगय युवाओं को तरजीह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा मिशन 80 की तैयारियों जुट गई है और हरियाणा में जिस प्रकार से आज हर वर्ग भाजपा में अपनी आस्था जता रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि भाजपा इस मिशन को पूरा करके नया इतिहास रचेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंंचाकर संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मेहरचंद गहलोत, भूपेश रावत, संदीप शर्मा पन्हेडा, मनोज तेवतिया, जगराम नागर, सरदार धनखड सिंह, जयप्रकाश एडवोकेट, रामसिंह, जगबीर सिंह, गिर्राज सिंह, प्रकाश भाटी, मनोज सिंह, सुरेंद्र दहिया सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: