नई दिल्ली: देश में मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी जारी है। आज भी ऐसे मामले सामने आये हैं। हाल में अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची के साथ हैवानियत हुई जिसके बाद देश भर में लोग ऐसी बारदात करने वालों के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। ऐसी बारदातों से दुखी होकर आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिंद तप कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने ही उनके तप पर सवाल उठाया है और आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश के नेता आलोक अग्रवाल ने एक ट्वीट कर लिखा है कि मेरा आग्रह है @ArvindKejriwal जी से कि इस प्रकार के नाटक बंद करवाएं, इससे पार्टी की छवि धूमिल होती है और हम सब हास्य के पात्र बनते हैं।
मेरा आग्रह है @ArvindKejriwal जी से कि इस प्रकार के नाटक बंद करवाएं, इससे पार्टी की छवि धूमिल होती है और हम सब हास्य के पात्र बनते हैं। https://t.co/EKcBHrhrXk— Alok Agarwal (@iAlokAgarwal) June 11, 2019
आलोक अग्रवाल को जबाब देते हुए स्वाती मालीवाल ने लिखा है कि 2 साल की बच्ची का बलात्कार हुआ उसकी आँखें निकाल मार डाला। कुछ करना तो दूर तुमसे एक ट्वीट तक न हुआ। 1 आदमी इससे आहत हो 48 डिग्री धूप में तप रहा है, उसको तुम नौटंकी कहते हो! उज्जैन में हुए रेप के ख़िलाफ़ कुछ करो। बकवास करने वाले तुम जैसे बेशर्म नेताओं की वजह से देश के ये हाल हैं।
2 साल की बच्ची का बलात्कार हुआ उसकी आँखें निकाल मार डाला। कुछ करना तो दूर तुमसे एक ट्वीट तक न हुआ। 1 आदमी इससे आहत हो 48 डिग्री धूप में तप रहा है, उसको तुम नौटंकी कहते हो! उज्जैन में हुए रेप के ख़िलाफ़ कुछ करो। बकवास करने वाले तुम जैसे बेशर्म नेताओं की वजह से देश के ये हाल हैं। https://t.co/MHrsphwgdo— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) June 11, 2019
Post A Comment:
0 comments: