Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नल से बदबूदार पानी, NIT, Faridabad के नेता इस गली में गए तो जनता करेगी बुरा हाल

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के कुछ लोगों का कितना हाल बेहाल है शब्दों में लिख पाना मुश्किल है। लगभग तीन दशक पहले देश में बिजली कम मिलती थी। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बिजली किसी सपने से कम नहीं थी। कभी-कभी ही आती थी और जिस दिन जिस गांव में बिजली आ जाती थी पूरे गांव में हल्ला मच जाता था। बिजली आ गई, बिजली आ गई लोग चिल्लाने लगते थे। ठीक तीन दशक पुराना  हाल एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के 60 फ़ीट रोड के गली नंबर 7 का है। जहाँ बिजली नहीं जब कभी नल में साफ़ पानी आता है तो लोग चिल्लाने लगते हैं कि साफ़ पानी आ गया, साफ़ पानी आ गया, भर लो??

गली के लोगों ने बताया कि हम रात भर जागते हैं कि किसी समय नल से साफ़ पानी आ जाए लेकिन ऐसा हफ्ते में कभी कभार ही होता है। हमेशा नल से गन्दा और बदबूदार काला पानी ही आता है जो पीने की बात तो दूर नहाने लायक भी नहीं रहता। स्थानीय लोगों का कहना है कि हम लोग टैंकर का इंतजार करते हैं और जब टैंकर आता है तो पानी खरीदते हैं और उसी पाने ने नहाते हैं और वही पानी पीते हैं। सारी कमाई पानी खरीदने में चली जाती है। पूरी गली के  लोगों का हाल बेहाल है। लोग स्थानीय नेताओं से कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। लोग स्थानीय विधायक के यहाँ बार-बार जाने से भी डरते हैं। लोगों का कहना है कि नेता इस गली में विधानसभा चुनावों में वोट मांगने आएंगे तो इसी काले पानी से उन पर जलवर्षा कर उन्हें सबक सिखाया जाएगा और यही पानी उन्हें जबरन पिलाया जाएगा।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: