नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य्मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबियत अचानक खराब होने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया है। कल रात्रि उन्हें लखनऊ से गुरुग्राम लाया गया जहाँ उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह की तबियत रविवार को ख़राब हुई थी जिसके बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई में ले जाया गया था लेकिन सोमवार को उनके स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया लेकिन देर शाम अचानक फिर उनकी तबियत ख़राब हुई और तुरंत उन्हें गुरुग्राम लाया गया।
सोमवार को उनके घर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे। और उनके शीघ्र पूर्णतय स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव व मुलायम सिंह के भाई शिवपाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम योगी ने मुलायम को कुंभ की पुस्तिका भेंट की।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी से आज उनके आवास पर भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 10, 2019
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। pic.twitter.com/9beRubHTpt
Post A Comment:
0 comments: