फरीदाबाद: हरियाणा राज्य बाल कल्याण राज्य परिषद् शाखा फरीदाबाद द्वारा समाजसेवी संस्था मिशन जागृति के सहयोग से राष्ट्रीय बाल श्रमिक परियोजना के अंतर्गत शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के लिए 7 दिवसीय समर कैम्प की शुरुआत जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री एसएल खत्री के द्वारा की गई।
मिशन जागृति के संस्थापक महासचिव प्रवेश मलिक़ ने बताया कि डबुआ कालोनी के सामुदायिक भवन में शुरू हुआ समर कैम्प 7 दिनों तक चलेगा जिसमे नृत्य, नाटक, चित्रकला, नैतिक शिक्षा, आत्मरक्षा के उपाय के बारे में अगल-अगल लोगों के द्वारा जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कैम्प के पहले दिन बच्चों को नृत्य का अभ्यास कराया गया। इसके लिए बाल भवन से अनिल ठाकुर बी सतीश खास रूप से बच्चों को नृत्य सिखाने पहुंचे थे। इस मौके पर मिशन जागृति पाठशाला के कोडिनेटर महेश आर्य ने बताया कि इस शिविर के द्वारा बच्चों में आत्मविश्वाश पैदा करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता कविंद्र फागना और हेमंत् अत्री थे। इस अवसर पर आरडब्लूए डबुआ कालोनी के महासचिव डीडी नागर, रोहताश सिंह शेखावत, राजेश भूटिया, सरदार गुरनाम सिंह, जय भगवान् आदि मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: