Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बंजर बन सकती है धरती, हर साल काटे जाते हैं 15 अरब पेड़, मिशन जागृति ने संभाला मोर्चा

Mission-Jagriti-Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है, कुछ नेता एवं अन्य लोग आज एक पौंधा लगाकर फोटो खिंचवाएंगे और सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे। जरूरी नहीं कि वो पौंधा पेड़ बन जाए क्यू कि उसकी देखभाल शायद ही कोई करे।  बहुत कम लोगों को पता होगा कि दुनिया में जिस रफ़्तार से पेड़ काटे जा रहे हैं अगर यही रफ़्तार जारी रही तो दुनिया एक दिन बंजर बन जाएगी। एक जानकारी के मुताबिक़ पूरी दुनिया में  लगभग 3 ट्रिलियन यानी 3,040,000,000,000 (एक लाख करोड़) पेड़ हैं। और हर साल 15.3 अरब पेड़ काटे जा रहे हैं।  इस तरह से 2 पेड़ प्रति व्यक्ति से भी ज्यादा का नुकसान हो रहा है जबकि दुनिया में प्रति व्यक्ति पौंधा लगाने की रफ़्तार बहुत ही कम है। 

भारत के लिहाज से बात करें तो देश में प्रति व्यक्ति सिर्फ 28 पेड़ ही आते हैं। भारत में पेड़ों की संख्या करीब 35 अरब है।  जबकि चीन में 139 अरब पेड़ हैं और प्रति व्यक्ति के लिहाज से 102 पेड़ आते हैं। भारत में भी जमकर पेड़ों की कटाई जारी है जिसका परिणाम ये सामने आ रहा है कि सर्दी में सर्दी कम पड़ती है, बारिश में बारिश कम होती है, हाँ गर्मी में गर्मी रिकार्ड तोड़ती है। सर्दी और बारिश के महीने सिकुड़ते जा रहे है। दिसंबर और जनवरी में ही सर्दी पड़ती है और बारिश की बात करें तो जुलाई के तीसरे हफ्ते से सितम्बर के दूसरे हफ्ते तक ही बारिश देखी जाते है। सर्दी और बारिश के महीने काफी सिकुड़ गए हैं ,इसका बड़ा कारण पेड़ों की कटाई है ,जंगल उजड़ते जा रहे हैं। 

मानव जीवन के लिए पेड़ बहुत अहम् होते हैं। पर्यावरण को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाने की जरूरत है वरना हमारी आने वाली पीढ़ी का बहुत बुरा हाल होगा। फरीदाबाद की समाजसेवी समस्या मिशन जागृति ने विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता अभियान के तहत एक रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। वार्ड नंबर 8 की पार्षद ममता चौधरी ने रैली को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर ममता चौधरी ने कहा कि मिशन जाग्रति जैसी समाजसेवी संस्थाएं ऐसे जागरूकता अभियान पूरे देश में चलाएं ताकि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएँ। 

इस अवसर पर भाजपा नेता सतीश फागना,  भाजपा नेता कविंद्र चौधरी,  ट्रैफिक  ताऊ ,  राजेश भूटिया, हिमांशु, महेश आर्य, ओमबीर सिंह, मनीष, प्रवेश मालिक, संगीत नेगी आदि उपस्थित रहे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: