पलवल, 12 जून। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पलवल के विभिन्न गांवों में लगभग 3 करोड 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली चार नई सडक़ों का शिलान्यास करेंगे, जिनमें सांय 4 बजे पृथला से हरफली वाया गदपुरी, सांय 5 बजे अलावलपुर से कुरारा शाहपुर, इसके पश्चात सदरपुर से घाघोट तथा सांय 6 बजे जवां से ककडीपुर तक बनने वाली सडक़ शामिल हैं। इस अवसर पर उनके साथ पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक टेकचंद शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
पलवल में कल 3 करोड 50 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे मोदी के मंत्री KP गुर्जर
Minister-Krishanpal-Gurjar
Post A Comment:
0 comments: