फरीदाबाद: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज अपना पदभार संभाल लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत प्रमुख रूप से मौजूद थे। कृष्णपाल गुर्जर को लगातार दूसरी बार ये मंत्रालय मिला है। फरीदाबाद से भाजपा नेता प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी ने दिल्ली जाकर कृष्णपाल गुर्जर को बधाई दी और उनका मुँह मीठा करवाया। पप्पी ने कहा कि 23 मई फिर 30 मई और अब 4 जून भी फरीदाबाद के लिए ऐतिहासिक दिन है।
उन्होंने कहा कि 23 मई को रिकार्ड मतों से जीत हुई थी। 30 मई को कृष्णपाल गुर्जर ने दुबारा मंत्री पद की शपथ ली और आज चार जून को उन्होंने फिर अपना कार्यभार संभाला। पप्पी ने कहा कि फरीदाबाद के इतिहास में ऐसे मौके अब तक नहीं आये हैं इसलिए ये तीनों दिन लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए ऐतिहासिक दिन हैं। इस मौके पर उनके साथ स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महराज महंत अव्दूत मंडल आश्रम हरिद्वार, रजत चौधरी, पूर्व अध्यक्ष DUSU भी मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: