नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो वाइरल हुआ जिसमे एक दिव्यांग छात्र जिसके दोनों हाँथ नहीं हैं। छात्र किसी सरकारी स्कूल में पढता है। सरकारी स्कूलों में मिड डे परोसा जाता है और ये नन्हा छात्र मिड डे मील के लिए कटोरा लेकर वहाँ जाता है जहाँ स्कूल में भोजन परोसा जाता है। वहाँ से कटोरे में भोजन लाकर सभी बच्चों के साथ बैठ भोजन करता है। ये वीडियो देखें, जिन्होंने न देखा हो, खबर आगे जारी है।
मानवता तो ये कहती है कि छात्र को भोजन वहीं परोसा जाना चाहिए था जहाँ बच्चे बैठ कर भोजन कर रहे हैं क्यू कि बच्चे के दोनों हाँथ नहीं हैं। ये वीडियो आज वाइरल हुआ और इस वीडियो के बारे में अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक़ ये छात्र कर्नाटक के किसी सरकारी स्कूल का है। वीडियो लगभग दो हफ्ते पहले का है। आज ये वीडियो वाइरल हुआ और वीडियो देखने वालों ने कहा कि आजकल मानवता ढूढें से नहीं मिलती। इस वीडियो केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने भी अभी कुछ देर पहले देखा। अब केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सोशल मीडिया से निवेदन किया है कि ये छात्र देश के किसी भी राज्य का हो। इसके बारे में, इसके स्कूल के बारे में जानकारी दी जाये। बच्चे की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस छात्र के बारे में किसी कोई कोई भी जानकारी हो तो मुझसे संपर्क किया जाए।
Post A Comment:
0 comments: