फरीदाबाद। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का विकास करवाना उनकी सदैव प्राथमिकता रही है और उनकी इसी समर्पित कार्यभावना के चलते पूरे क्षेत्र के लोगों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में भेजा है और अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान भी फरीदाबाद का समुचित विकास करके एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। श्री गुर्जर पृथला के विधायक पं. टेकचंद शर्मा के संयोजन में ग्राम पंचायत फतेहपुर बिल्लौच द्वारा आयोजित धन्यवाद सभा को बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन गांव के सरपंच महेंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया। इस दौरान गांव के मौजिज लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। लोगों से मिले अपार स्नेह के प्रति आभार जताते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मोदी-मनोहर की जोड़ी ने देश व प्रदेश का वास्तविक विकास करवाकर जनहितैषी नीतियों का जन-जन तक पहुंचाने के अपने लक्ष्य को पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि आने वाले पांच सालों में देश व प्रदेश और उन्नति की ओर बढ़ेगा और नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस दौरान विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने केेंद्रीय राज्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र में एम्स अस्पताल बनवाने की मांग रखी, जिस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और वह जल्द ही विधायक टेकचंद शर्मा के साथ इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन से मिलकर इस पर जल्द कार्य शुरु करवाएंगे। इस मौके पर विधायक टेकचंद शर्मा ने क्षेत्र में पधारने पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार जताया व क्षेत्र मे कराये कार्यो मे मंत्री द्वारा मिले सहयोग के लिए धन्यवाद किया व भविष्य में कुछ बाधित हुए कामों को शीघ्र शुरू कराने मांगी रखी, जिस पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। इससे पहले केन्द्रीय मंत्री चौ कृष्णपाल गुर्जर व विधायक प टेकचंद शर्मा ने गांव में बनाये गये आदर्श ग्राम स्वर्ण जयंती स्वागत द्वार व संत कबीर भवन का उद्घाटन किया व विधायक टेकचंद शर्मा द्वारा गोद लिये गांव में करोड़ों की लागत से कराये कार्यो का अवलोकन किया तथा विधायक प टेकचंद शर्मा द्वारा कराये कार्यो की प्रशंसा की। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया, पूर्व विधायक चौ राजेन्द्र सिंह बीसला, सुखबीर मलेरना, चेयरमैन नरेन्द्र अत्रि, चेयरमैन हुकमसिंह भाटी, डा तेजपाल शर्मा, राधारमण बोहरे, जिला पार्षद डा.जगदीश प्रसाद, सहित क्षेत्र के समस्त सरपंच सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: