नई दिल्ली: कल हमने बताया था कि हरियाणा कांग्रेस में भगदड़ मचने वाली है। ये भगदड़ जल्द मच सकती है। फिलहाल भगदड़ किसलिए रुकी है इसके दो प्रमुख कारण हैं। पहला कारण तो ये है कि हरियाणा में हुड्डा गुट के नेता अभी इस उम्मीद में हैं कि कांग्रेस हाईकमान भूपेंद्र या दीपेंद्र हुड्डा को हरियाणा की कमान सौंपेगा। अगर किसी और के हाँथ में कमान गई तो वो पार्टी को अलविदा कह देंगे। दूसरा प्रमुख कारण ये है कि भाजपा को भी ये सोंचना पड़ रहा है कि जिस कांग्रेसी नेता को पार्टी में लें उन्हें कहाँ सेट किया जाए क्यू कि वो भाजपा में आएंगे तो कहीं न कहीं से विधानसभा का टिकट मांगेंगे। भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को नाराज भी नहीं करना चाह रही है इसलिए हर फैसला सोंच समझ कर किया जाएगा।
सूत्रों की मानें तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेहद करीबी एक विधायक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिल चुके हैं। ये वही विधायक हैं जो कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद से खुलकर कह चुके हैं कि हरियाणा की कमान हुड्डा हो सौंपी जाए लेकिन आजाद अब तक खामोश हैं। इसलिए अब ये भाजपा में शामिल होने का हर प्रयास कर रहे हैं और खट्टर से 4 मुलाकातें कर चुके हैं। कांग्रेस के कई पूर्व विधायक भी भाजपा के संपर्क में हैं और इनमे से कई हुडा के खास हैं।
Post A Comment:
0 comments: