फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बाद कृष्णपाल गुर्जर ने 30 मई को फिर केंद्र में मंत्रीपद की शपथ ली जिसके बाद भाजपा नेता अब तक जश्न मना रहे हैं। गुर्जर के मंत्री बनने पर भाजपा नेता साहिल नम्बरदार बहुत खुश हैं। पहले साहिल नम्बरदार ने अपने साथियों को तरबूज बांटे थे अब वो आम बाँट रहे हैं। उनका कहना है कि ये गुजरात का खास आम है और जिस दिन कृष्णपाल गुर्जर ने मंत्रीपद की शपथ ली थी उसी दिन इस आम का आर्डर उन्होंने दे दिया था और अब गुजरात से आम की गाड़ी आ चुकी है और अब वो आम का वितरण कर रहे हैं।
साहिल का कहना है कि उन्हें कुछ अलग करना अच्छा लगता है। साहिल भाजपा नेता कम समाजसेवी के रूप में ज्यादा जाने जाते हैं। वो हर बड़ा त्यौहार गरीबों के साथ मनाते हैं और स्पेशल बच्चों को तोहफे देते हैं। साहिल का कहना है कि खुशियां बांटने से कम नहीं होतीं बल्कि आपको और खुशी मिलेगी। उन्होंने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों की सेवा करना दुनिया का सबसे पुण्य कार्य है।
Post A Comment:
0 comments: