फरीदाबाद: फरीदाबाद तहसील के जिन अधिकारियों और कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज है ,उन्हें सस्पेंड किया जाए क्यू कि अब भी कुर्सी पर बैठकर बड़े-बड़े घोटाले कर रहे हैं। ये कहना है बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एलएन पाराशर का जिन्होंने कहा कि तहसीलों में अभी भी घोटाले हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि रिश्वत लेकर के पार्ट में कर रहे हैं रजिस्ट्री और गरीब आदमी अपने 25/50 गज की रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसील में धक्के खा रहे हैं।
तहसील के अंदर नगर निगम की अप्रूवल के बिना ही रजिस्टरिया कर दी जाती हैं और माफियाओं के संग मिलकर कई बार तो स्टांप के भी बड़े-बड़े घोटाले किए जाते हैं ऐसे ही कुछ घोटाले सामने आए जिस पर तहसील वाह नगर निगम के कुछ अधिकारियों एवं कुछ माफियाओं पर मुकदमे दर्ज हुए हैं, और आगे भी कई नए घोटाले सामने आ रहे हैं, पराशर ने कहा कि इन पर भी जल्द ही मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा एडवोकेट पराशर ने कहा कि मुकदमे में जिन अधिकारियों के नाम आ रहे हैं ,उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाना चाहिए ताकि वह जांच को प्रभावित ना कर सके और ना ही कोई नया घोटाला कर पाए ।
एडवोकेट पराशर ने कहा कि आज वह मुख्यमंत्री हरियाणा व चीफ सेक्टरी हरियाणा को पत्र लिखकर एफ आई आर का हवाला और अन्य गैरकानूनी दस्तावेज का हवाला देकर जल्द ही सस्पेंड करने की गुजारिश की है। एडवोकेट पराशर ने बताया फरीदाबाद प्रशासन में तहसील व नगर निगम के अंदर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार फैला हुआ है, जहां पर रजिस्ट्री नहीं की जानी चाहिए वहां कुछ सुविधा शुल्क लेकर सब कुछ हो जाता है। जबकि छोटे छोटे प्लाट खरीदने वाले गरीब आदमी को तहसीलों के कई चक्कर कटवाए जाते हैं ,उसके बाद भी उनका काम नहीं होता इस बात को लेकर के उन्होंने कई बार जिले के बड़े अधिकारियों को भी इसकी शिकायत की है, और अगर तहसीलों व नगर निगम के दफ्तरों के अंदर सुधार नहीं आया तो वह इन पर बड़ी कार्रवाई की मांग भी करेंगे ।
Post A Comment:
0 comments: