नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या के बाद आज करणी सेना के लोग टप्पल पहुंचे और हत्यारों को सरेआम फाँसी देने की मांग की। करणी सेना ने शोक सत्तंप्त परिजनो को ढाढंस बंधाया। करणी सेना की राष्ट्रीय टीम ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी सवेंदनाऐं प्रकट की।
इस मौके करणी सेना के सूरज पाल अम्मु, सुमेर तंवर, उमैद सिंह करिरी, मनोहर सिंह घोडिवारा, शिखा सिंह चौहान,कनुप्रिया चौहान, दिनेश चौहान व जोगेन्द्र चौहान,योगी ठाकुर,अतुल राघव,विवेक सिकरवार,जगवीर भाटी,विकास भाटी सहित सैकडों लोगमौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: