नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना ने शुक्रवार शाम आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। पुलवामा में सेना ने दो और शोपियां में तीन आतंकियों को मार गिराया है, जिनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किए गए हैं। इन आतंकियों को बचाने के लिए स्थानीय पत्थरबाजों ने पूरा प्रयास किया लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हुए।
दो दिन पहले पत्थरबाजों के कारण कुछ आतंकी भाग गए थे। दो मुठभेड़ स्थलों पर सुरक्षा बलों के साथ झड़प में एक पत्थरबाज की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए। इस दौरान दो आतंकवादी बचकर भाग निकले। सुरक्षा बलों के अभियान में बाधा डालने के लिए स्थानीय पत्थरबाजों के एक दल ने तलाशी अभियान चला रहे दल पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों ने भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पेलट गन का इस्तेमाल किया। इस कार्रवाई में 20 पत्थरबाज घायल हो गए। घायलों में से तीन को गोली लगी थी। ये पत्थरबाज कैसे आतंक मचाते है ये वीडियो देखें
— Sheikh Aadil (@AskSheikhAadil) May 31, 2019
Post A Comment:
0 comments: