चंडीगढ़, 19 जून- आगामी 21 जून, 2019 को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी भी हिस्सा लेंगे, इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक ने सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों, विश्वविद्यालयों के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयकों एवं जिला एनएसएस समन्वयकों को निर्देश दिए हंै कि वे अपने-अपने संस्थानों के विद्यार्थियों की इस योगा समारोह में भागीदारी सुनिश्चित करें जिससे विद्यार्थियों को अपने दिनचर्या में योगा को शामिल करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
उच्चतर शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक ने अपने निर्देशों में कहा है कि भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर प्रदेश में राज्य, जिला व विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। ऐसे में महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया गया है कि या तो प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करवाएं या फिर विद्यार्थियों के लिए अपने संस्थान के स्तर पर योगा कार्यक्रम करवाएं। इस आयोजन में एनएसएस वालंटियरज, एनसीसी कैडेटस, स्काऊट एवं गाइड वालंटियरज, खिलाड़ी व अन्य विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
Post A Comment:
0 comments: