चंडीगढ़: अभी कुछ देर पहले हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 22 अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो पुलिसकर्मी अच्छा काम करें उन्हें पुरस्कत करना चाहिए। अभी कुछ देर पहले ही हरियाणा अब तक ने गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर नवीन पाराशर की एक खबर पोस्ट की थी। जिसमे अपराध शाखा सेक्टर 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन पाराशर और उनकी टीम ने 31 बारदातों को अंजाम देने वाले 50 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा है। शायद डीजीपी यादव की बात आईपीएस डाक्टर हनीफ कुरेशी तक पहुँच गई और उन्होंने इंस्पेक्टर नवीन पाराशर की पीठ थपथपाई है। डाक्टर कुरेशी फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं। डाक्टर कुरेशी इस समय हरियाणा वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में कार्यरत हैं और भोंडसी में तैनात हैं। ट्वीट पढ़ें
Notorious gangster who committed 31 snatchings and thefts arrested by Inspector Naveen of #crime branch in #Gurgaon.
— Dr. Hanif Qureshi (@DrHanifQ) June 18, 2019
इंस्पेक्टर नवीन पाराशर के बारे में हम पहले भी अपने पाठकों को बता चुके हैं कि जब वो फरीदाबाद में थे तो कई बड़े मामले सुलझाए और कई बार उन्हें पुरस्कृत किया गया। अब वो गुरुग्राम में हैं तो वहां भी धड़ाधड़ बड़े मामले सुलझा रहे हैं और साइबर सिटी के चोर बदमाश को जेल भेज रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: