चंडीगढ़: अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए हरियाणा में सितम्बर के दूसरे हफ्ते में आचार संहिता लग सकती है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 10 से 15 अक्टूबर के बीच में करवाए जाएंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल रोहतक में थे जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं को आराम त्याग पर जमीन पर पसीना बहाने को कहा और इशारा किया कि 10 सितम्बर के आस पास आचार संहिता लग सकती है।
भाजपा इस बार बड़ी तैयारी कर रही है और प्रदेश में 70 से ज्यादा सीटें जीतने का प्लान बना रही है। टीम खट्टर कांग्रेस की गुटबाजी और इनेलो में टूट-फूट का फायदा उठाने के लिए तैयार है। सूत्रों की मानें तो अगले माह एक और सर्वे करवाया जाएगा और प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर जो नेता जिताऊ जिखेगा उसी को टिकट मिलेगी। अगर वो नेता किसी और पार्टी का होगा तो उसे भाजपा में आने के लिए दाने डाले जायेंगे और जो भाजपा विधायक कमजोर दिखेगा उसकी टिकट पर कैंची चलेगी।
Post A Comment:
0 comments: