चंडीगढ़: पेरोल पर आये ओम प्रकाश चौटाला फिर तिहाड़ जेल पहुँच चुके हैं। इस बाहर बाहर आकर चौटाला ने कई बयान ऐसे बयान दिए जिस कारण वो सुर्ख़ियों में रहे। उन्होंने सीएम मनोहर लाल की तुलना जानवरों से की और कई दिनों तक उनंके इस बयान पर भाजपा उन्हें घेरती रही। लोकसभा चुनावों में रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की हार पर उन्होंने अफ़सोस जताया और कहा दीपेंद्र अच्छा लड़का है और उसने बहुत मेहनत की थी लेकिन हार गया। चौटाला के इस बयान पर उनके पोते दिग्विजय चौटाला ने अफ़सोस जताते हुए कहा है कि भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेस छोड़ सकते हैं और इनेलो में शामिल हो सकते हैं और इनेलो उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार बना सकती है।
उन्होंने कहा कि ओपी चौटाला हमारे परिवार के मुखिया हैं लेकिन अजय चौटाला और ओपी चौटाला कप जेल भेजने वाले हुड्डा पर इस तरह की मेहरबानी समझ से बाहर है। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र से इतनी हमदर्दी है तो इनेलो ने दीपेंद्र के खिलाफ उम्मीदवार क्यू उतारा था। दिग्विजय चौटाला ने आशंका जताई कि भूपेंद्र हुड्डा इनेलो में शामिल हो सकते हैं और इनेलो उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार बना सकती है। दिग्विजय ने भिवानी में जजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए ये आशंका जताई है।
Post A Comment:
0 comments: